मुख्यमंत्री साय अपने चचेरे भाई नरेश चन्द्र साय के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) आज अपने गृह जिले जशपुर के ग्राम बन्दरचुंआ पहुंचे।

  • Written By:
  • Updated On - June 17, 2024 / 08:49 PM IST

पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

रायपुर, 17 जून 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) आज अपने गृह जिले जशपुर के ग्राम बन्दरचुंआ पहुंचे। यहां वे अपने चचेरे भाई एवं जशपुर नगर पालिका के अध्यक्ष स्व. श्री नरेश चंद्र साय (Self. Shri Naresh Chandra Sai) के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। सपत्नीक उनके घर पहुंचकर मुख्यमंत्री साय ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने सभी परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्व. श्री नरेश चंद्र साय जी मेरे चचेरे भाई और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. नरहरी साय जी के पुत्र थे। आज वे हमारे बीच नहीं हैं यह हमारे लिए दुःखद क्षण है। इस दुःख की घड़ी में मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। स्व. श्री नरेश चंद्र जी जशपुर नगर पालिका के अध्यक्ष थे। जनप्रिय नेता स्व. श्री नरेश जी क्षेत्र के विकास के लिये सदैव समर्पित रहते थे। उल्लेखनीय है कि विगत 06 जून को श्री नरेश चंद्र साय जी का निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh :  अमरगुफा जैतखाम विवाद मामले में जांच करने भाजपा का जांच दल पहुंचा

यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय की सौगात : सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को होगा नगद भुगतान