जिला अस्पताल में औचक पहुंचे मुख्य सचिव! मरीजों से लिया फीडबैक

By : madhukar dubey, Last Updated : July 10, 2023 | 9:38 pm

रायपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी (Chief Secretary Siddharth Komal Pardeshi) ने रविवार को रात आठ बजे कवर्धा जिला चिकित्सालय (Kawardha District Hospital) का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर मरीजों से इलाज के संबंध में फीडबैक लिया।

उन्होंने रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों और अन्य स्टॉफ की जानकारी ली। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने उन्हें जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। श्री परदेशी ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए अस्पताल द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर सुधार के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री परदेशी ने चिकित्सालय में आपातकालीन वार्ड, एसएनसीयू और सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण कर वहां इलाजरत मरीजों से चर्चा की। उन्होंने मेडिकल वार्ड में उपचाररत मरीजों तथा उनके परिजनों से चर्चा कर चिकित्सालय की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। श्री परदेशी ने एनआरसी और पीडियाट्रिक वार्ड का अवलोकन कर वहां मौजूद शिशु रोग विशेषज्ञ से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा। कबीरधाम जिला पंचायत के सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, सीएमएचओ-सह-सिविल सर्जन डॉ. सूर्यवंशी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती सृष्टि शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : मंत्री अकबर का ‘शराबबंदी’ को लेकर रमन पर वार! बोले-झूठ की ‘राजनीति’ करती है BJP