वाणिज्य एवं उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने मंत्रालय में काम-काज संभाला

छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में पूजा-अर्चना कर अपना कार्यभार संभाल लिया

  • Written By:
  • Updated On - January 2, 2024 / 07:07 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन (Commerce & Industry and Labor Minister Lakhanlal Dewangan) ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में पूजा-अर्चना कर अपना कार्यभार संभाल (Take charge) लिया है। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इसके पश्चात मंत्री देवांगन ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने सरकार के घोषणा पत्र में शामिल विभागीय योजना पर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर विभागीय सचिव भुवनेश यादव, श्रम विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी. सहित उद्योग एवं श्रम विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : मंत्री टंकराम वर्मा बोले, नई ‘तकनीकों’ से होंगे खेलों के प्रशिक्षण! राजीव मितान क्लब की ‘फंडिंग’ पर रोक

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘मोहन यादव’ का नया अंदाज, जबलपुर में होगी कैबिनेट की पहली बैठक