CM की संवेदनशीलता से आग से ‘झुलसी सुकान्तिबाई’ के पैरों की सफल सर्जरी !

By : hashtagu, Last Updated : February 11, 2024 | 2:56 pm

  • इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती सुकांतिबाई से फोन पर बातचीत कर उनका हाल जाना
  • शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए दी शुभकामनाएं
  • रायपुर। सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) से उनके क्षेत्र के लोगों का आत्मीय संबंध है, छोटी-मोटी कोई भी जरूरत होने पर ये लोग बिना किसी संकोच के मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अपनी परेशानी बताते हैं, मुख्यमंत्री भी लोगों की परेशानियां दूर करने के लिए भरसक प्रयास करते हैं।

    बगिया के कैंप कार्यालय में कुछ समय पूर्व कुनकुरी तहसील के ग्राम गोरिया निवासी नंदकुमार चौहान ने बताया था कि उनकी पत्नी सुकांती बाई (Sukanti Bai) 2019 में आग से झुलस जाने से चल-फिर नहीं सकती है। मुख्यमन्त्री साय ने सुकांती बाई के पैर के इलाज के लिए एम्बुलेंस भेज कर रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया और चिकित्सकों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने निर्देश दिए।

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज कैंप कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर सुकान्ति बाई जिनके दोनो पैर की सर्जरी हो गई है, उनसे फोन के माध्यम से हाल-चाल लेकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। मुख्यमंत्री जरूरतमंद लोगों के मसीहा के रूप में सभी की सहायतार्थ कार्य कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें : ‘विष्णुदेव’ की बगिया में खुला ‘मुख्यमंत्री कैंप’! जनता की ‘सुलझेंगी’ समस्याएं