चुनावी रुझान : रायपुर उत्तर में ‘पुरंदर मिश्रा’ की लहर! छोड़े सियासी तीर…

मतदान करने पहुंचे रायपुर उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा (BJP candidate Purandar Mishra) ने कांग्रेस विधायक पर सियासी तीर छोड़े।

  • Written By:
  • Updated On - November 17, 2023 / 03:10 PM IST

रायपुर। मतदान करने पहुंचे रायपुर उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा (BJP candidate Purandar Mishra) ने कांग्रेस विधायक पर सियासी तीर छोड़े। उन्होंने कहा, मिल रहे शुरूआती रुझानों के मुताबिक यहां कांग्रेस की करारी हार (Congress’s crushing defeat) होगी। उन्होंने कहा स्थानीय विधायक के प्रति लोगों में नाराजगी है। क्योंकि वे कभी जनता के बीच नहीं गए। और न ही क्षेत्र की समस्याओं के प्रति उन्होंने कोई कदम उठाया। इससे जाहिर है कि अब विधायक और कांग्रेस के झांसे में आने वाले नहीं हैं। क्योंकि अब विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ले में तमाम मूलभूत सुविधाओं की कमी है। जो हैं, भी उनकी बुरी िस्थति है।

मेरा लक्ष्य है कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहली हमारी प्राथमिकता होगी, क्षेत्र की जनता के समस्याओं को दूर करना। यहां दम तोड़ चुकी मूलभूत सुविधाओं में सुधार करना। कहा, रायपुर उत्तर ही नहीं, पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है। बीजेपी की सरकार बनने पर प्रदेश की सभी विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए और किसानों को 31 सौ रुपए धान के समर्थन मूल्य को एकमुश्त नकद भुगतान किया जाएगा। लोगाें में चर्चा है कि अभी तक मतदान के दौरान बीजेपी की लहर यहां दिख रही है। इससे अनुमान है कि पुरंदर मिश्रा यहां भारी जीत करने की ओर अग्रसर हैं।

यह भी पढ़ें : ग्राउंड रिपोर्ट : विकास ‘शुरुआती’ रुझान में ‘मूणत’ से निकले आगे! बड़ी जीत की ओर