रायपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, नागपुर से कोलकाता के लिए भरी थी उड़ान
By : hashtagu, Last Updated : November 14, 2024 | 4:29 pm
पायलट को विमान के क्रू से जानकारी मिली थी कि विमान में बम(Bomb on plane) है। इसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रायपुर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई। जांच में जब सब कुछ ठीक पाया गया तो विमान को कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया।
रायपुर के सीएसपी लम्बोदर पटेल ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया है कि नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। एक यात्री ने क्रू को कॉल किया था। जिसके बाद जानकारी पायलट से साझा की गई। चूंकि, नजदीक में रायपुर एयरपोर्ट था। इसलिए विमान के पायलट ने एटीसी से संपर्क किया और इंडिगो फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
उन्होंने बताया है कि एयरपोर्ट पुलिस की निगरानी में फ्लाइट की जांच की गई। फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इसके अलावा यात्रियों और उनके सामानों की जांच भी गई। लेकिन, संदिग्ध कुछ भी नहीं मिला है। जांच के बाद इंडिगो फ्लाइट को यहां से कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिस यात्री ने कॉल की थी। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार विमान में करीब 187 यात्री सवार थे। जब बम की घटना की सूचना मिली तो यात्रियों की सांस अटक गई थी।
रायपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच के बाद विमान को रवाना कर दिया गया।
बता दें कि अक्टूबर माह में कोलकाता से बिलासपुर आने वाले फ्लाइट में भी बम की सूचना मिली थी। हालांकि, जांच में यह सिर्फ अफवाह निकली थी।
यह भी पढ़े: कौन हैं पूर्व CM के करीब केके श्रीवास्तव! 500 करोड़ के ठेका दिलाने में ऐसे फंसे