जनता की मांग पर MLA विकास ने रखी ‘निर्माण कार्यों’ की आधारशिला!
By : hashtagu, Last Updated : September 7, 2023 | 4:30 pm
रायपुर पश्चिम विधानसभा के बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 में सामुदायिक भवनों में अतिरिक्त निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन
सामाजिक संगठनों व आम नागरिकों की मांगों के अनुरूप हुआ निर्माण कार्यों का भूमि पूजन
रायपुर पश्चिम क्षेत्रवासियों के साथ-साथ पूरे प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रायपुर पश्चिम व छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। साथ ही चुनाव की तैयारियों से पूर्व वे सामाजिक संगठनों एवं आम जनमानस की मांगों को पूर्ण करने पूरी कर्तव्यनिष्ठा से प्रयासरत् हैं। इसी क्रम में विधायक विकास उपाध्याय ने आज बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अंतर्गत दो सामाजिक भवनों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य (Room construction work) हेतु भूमि पूजन सामाजिक संस्था के वरिष्ठजनों व आमजनों द्वारा करवाया।
विधायक विकास उपाध्याय बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अंतर्गत जनता कॉलोनी, गुढ़ियारी स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन करवाये, तत्पश्चात् बुद्ध विहार पहुँचकर तथागत् इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाजू स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन बौद्ध समाज के वरिष्ठजनों द्वारा करवाये तथा आज श्री कृष्ण जी के पावन जन्म उत्सव की वहाँ उपस्थित समस्त नागरिकों व छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ भी दी।
आज भूमि पूजन के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ आकाश दीवान, टुमीन साहू, श्रीनिवास राव, मदन मार्कण्डे, राधाकृष्णा, प्रकाश महेश्वरी, रविन्द्र मल्लिक, कुणाल शर्मा, मनोज डहाटे, विकास पाठक, ईश्वर निषाद, दीपक सन्तावनी, सुनील साहू, सुभाष नारनवरे, प्रवीण वैद्य, प्रवीण झा, सुशीला साहू, सुमित्रा साहू, सुनीता यादव, सुनीता गजभिये, अनीता गजभिये, नीता गोस्वामी, रूपाली गोस्वामी, गुजिया निषाद, ममता साहू, संगीता रामटेके, नन्दा रामटेके, प्रतिमा गजभिये, ऋषिकेश, नंदेश्वर एवं सामाजिक संगठन के लोग सहित काफी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।
इनपुट (विधायक कार्यालय प्रभारी संदीप तिवारी)
यह भी पढ़ें : MLA विकास ने निकाली ‘नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो यात्रा’! हजारों लोगों शामिल…
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री ‘राजेश मूणत’ की बदली DP! Social Media पर फूंका ‘चुनावी’ बिगुल