Raipur : बेदमति को एक माह में ही मिली अनुकंपा नियुक्ति

By : hashtagu, Last Updated : June 28, 2024 | 5:00 pm

रायपुर, 28 जून 2024/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशील सरकार लोगों के हित में त्वरित कार्य कर रही है। समय सीमा के अंदर जरूरतमंद परिवार को अनुकंपा नियुक्ति मिल सकें, शासन इस पर लगातार प्रयास कर रही है। गरियाबंद जिले की बेदमति ध्रुव (Bedmati Dhruv) को आवेदन करने के 1 माह में ही अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate appointment) मिली है। शासन की त्वरित कार्यवाही के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।