IPL 2023: आईपीएल 2023 के क्वालीफ़ायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) की आकर्षक शतकीय पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है, गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए और इस बीच लंबे शॉट खेलने की अपनी काबिलियत का शानदार नमूना पेश किया, उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के लगाए, गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. और गुजरात टाइटंस ने आसानी से मुंबई इंडियंस को हरा कर फाइनल्स में जगह बना ली. आईपीएल फाइनल्स में अब उनका मुकाबला चेन्नई सुपर से रविवार को होगा।
This man is the new Indian run-machine. That Thar we gifted him must be purring (growling?) with pride every time he puts his pedal to the metal…😃👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/DWgpBtf7zL
— anand mahindra (@anandmahindra) May 26, 2023
इसी बीच मुंबई इंडियंस के खिलाफ गिल के शानदार बल्लेबाज़ी की तारीफ करते हुए महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए गिल के इस शतकीय पारी की प्रशंसा की है. आनंद महिंद्रा ने लिखा – यह आदमी नया भारतीय रन-मशीन है, वो थार जो हमने उसे उपहार में दिया था, वह हर बार गर्व के साथ घुरघुराता होगा जब वह पैडल पर अपना पैर डालता होगा.