ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं

कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट ड्राई लग रही है और ओस के फ़ैक्टर को देखते हुए उन्होंने बाद में बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 19, 2023 / 01:58 PM IST

अहमदाबाद, 19 नवम्बर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने भारत (Team India) के खिलाफ विश्व कप फ़ाइनल में रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। 2003 विश्व कप फ़ाइनल में भी भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था।

कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट ड्राई लग रही है और ओस के फ़ैक्टर को देखते हुए उन्होंने बाद में बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी ही करते इसलिए दोनों टीमों को जो चाहिए था वह मिल गया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सेमीफ़ाइनल वाली टीम के साथ ही दोनों कप्तान ने मैदान में उतरने का फ़ैसला किया है।

प्लेइंग इलेवन :

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जॉश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क।