गौतम गंभीर ने बताया टीम इंडिया का अब तक का सबसे बेहतरीन कप्तान, नाम सुनकर हैरान रह गए फैंस
By : dineshakula, Last Updated : May 23, 2025 | 12:21 pm

23 मई 2025, मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा मुख्य हेड गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक इंटरव्यू में उस सवाल का जवाब देकर सबको चौंका दिया, जिसका जवाब देना भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा से मुश्किल रहा है – भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन कप्तान कौन है?
जहां एक ओर रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया के नए कप्तान को लेकर चर्चा तेज है और इंग्लैंड दौरे से पहले संभावित कप्तान के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं गंभीर ने इस बहस को एक नया मोड़ दे दिया। उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा कि अनिल कुंबले उनके नजर में भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हैं।
गंभीर का मानना है कि भले ही कुंबले का कप्तानी करियर लंबा नहीं रहा, लेकिन जब वे कप्तान थे, तब टीम का प्रदर्शन अनुशासित, संगठित और प्रेरणादायक था। 2007 में राहुल द्रविड़ के कप्तानी छोड़ने के बाद कुंबले को कमान सौंपी गई थी। उनके नेतृत्व में भारत ने 14 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 3 में जीत, 6 में हार और 5 मुकाबले ड्रॉ रहे।
गंभीर के इस बयान ने क्रिकेट हलकों में बहस को और तेज कर दिया है। जहां कई लोग धोनी, कोहली या गांगुली को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं, वहीं गंभीर का कुंबले को सर्वश्रेष्ठ बताना उस दृष्टिकोण को उजागर करता है जिसमें नेतृत्व का मूल्य केवल ट्रॉफियों से नहीं, बल्कि सोच, रणनीति और टीम मैनेजमेंट से भी आंका जाता है