IPL 2023 Champions: गुजरात टाइटन्स को हरा पांचवीं बार चैंपियन बनी CSK

By : hashtagu, Last Updated : May 30, 2023 | 9:36 am

IPL 2023 Champions: मोहित शर्मा  के सटीक यॉर्कर के सामने दो शानदार बाउंड्री लगाकर रवींद्र जडेजा  ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांचवां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) जिताया.

गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मिली शानदार जीत के हीरो जडेजा को सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी गोद में उठा लिया.

यह कुल मिलाकर चेन्न्ई का पांचवां खिताब रहा और टीम धोनी ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली. यह एक ऐसा फाइनल मुकाबला रहा, जिसे दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी शायद ही कभी भुला सकें.

चेन्नई को चैंपियन बनने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन बनाने. और एक समय लक्ष्य 2 गेदों पर दस रन रन गया. इन निर्णायक पलों में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीतने वाले और गुजरात के लिए मैच बनाने् वाले मोहित शर्मा आखिरी दो गेंदों पर बाजी हार गए. उनके फेंके आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर पहले जडेजा ने लांग-ऑन के ऊपर से बेहतरीन छ्क्का जड़ते हुए लक्ष्य को आखिरी गेंद पर चार रन कर दिया. और यह एक ऐसा लम्हा रहा, जब शून्य पर आउट हुए और डगआउट में बैठे कप्तान धोनी ने भी आंखें बंद कर लगीं.

बेहद ही दबाव और मुश्किल पलों मोहित शर्मा आखिरी गेंद पर भटक गए. गेंद लेग स्टंप की दिशा में रही. शॉर्टफाइन लेग ऊपर था. और रवींद्र जडेजा का शॉट पर गेंद विकेटकीपर और शॉर्ट फाइनलेग को चीरती हुई बाउंड्री में समा गयी. इसी के साथ ही रवींद्र जडेजा के साथ-साथ स्टेडियम में जमा हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लाखों फैंस खुशी में झूम उठे. चेन्नई ने आईपीएल इतिहास की सुपर से ऊपर की जीत दर्ज करत हुए पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपनी झोली में डाल लिया. चेन्नई के डेवोन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018 और साल 2021 में खिताब जीता था.

लगातार बारिश, गीले मैदान और लंबे ब्रेक के बावजूद दोनों टीमों ने आखिरी गेंद तक लड़ाई जारी रखी. बारिश के बाद 15 ओवर में मिले 171 रन के लक्ष्य को हासिल कर सीएसके ने पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीती. लक्ष्य का पीछा करते हुए जडेजा ने 6 गेंदो पर 15 रन की नाबाद पारी खेली. इससे पहले डेवोन कॉन्वे ने 47(25), रुतुराज गायकवाड़ ने 26 (16), अजिंक्य रहाणे ने 27 (13) और अंबाती रायुडू ने 8 गेंदो पर 19 रन की धमाकेदार पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे भी 21 गेंदो पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे.