LSG beats RCB: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) में आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बैंगलोर को 1 विकेट से हरा दिया है. बैंगलोर के दिए 213 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मैच आखिरी गेंद तक रोमांचक रहा, लेकिन आखिर में मैच की अंतिम गेंद पर बाए का रन आया और लखनऊ ने मैच को 1 रन से जीत लिया. मैच को पूरी तरह से पलटने का काम किया निकोलस पूरन ने, जिन्होंने 19 गेंद में 62 रन बनाकर लखनऊ की जीत की कहानी लिख दी.
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 212/2 रन बनाए. बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. वहीं ग्लेन मैक्सवैल ने भी 59 रन बनाए. इससे पहले टीम के लिए ओपन करने आए विराट कोहली व फाफ डु प्लेसिस ने बैंगलोर को आतिशी शुरूआत दी. विराट कोहली ने 35 गेंद में अर्धशतक जड़ा व 61 रन की पारी खेलकर आउट हुए. आईपीएल में ये उनकी 46वीं हाफ सेंचुरी रही.
इससे पहले लखनऊ के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. लखनऊ के लिए खुशखबरी ये है कि मार्क वुड की वापसी हुई है. बता दें कि बैंगलोर का ये तीसरा मैच है, वहीं लखनऊ अपने चौथे मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरी है.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗚𝗔𝗠𝗘 🤯🤯🤯@LucknowIPL pull off a last-ball win!
A roller-coaster of emotions in Bengaluru 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/96XwaYaOqT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023