टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, अब विदेश में खेलेंगे युजवेंद्र चहल

मौजूदा सीजन में केंट के लिए खेलने वाले चहल दूसरे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - September 7, 2023 / 12:33 PM IST

नई दिल्ली (आईएएनएस)। टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में चहल ने बड़ा कदम उठाते हुए विदेशी लीग में खेलने का फैसला लिया है।

चहल मशहूर क्लब केंट काउंटी की ओर से तीन फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए दिखेंगे।

मौजूदा सीजन में केंट के लिए खेलने वाले चहल दूसरे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जून और जुलाई में काउंटी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में क्लब के लिए खेला था, जिसमें उन्होंने आठ पारियों में 13 विकेट लिए थे।

डिवीजन वन तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद चहल ने क्लब द्वारा जारी एक बयान में कहा, “इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती है और मैं इसका बहुत इंतजार कर रहा हूं।”

चहल ने 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 87 विकेट लिए हैं। लेकिन, उन्होंने कभी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।

उन्होंने 72 एकदिवसीय मैचों में 27.13 की औसत से 121 विकेट लिए। जबकि, 80 टी20 में 8.19 की इकॉनमी रेट के साथ 96 विकेट भी लिए हैं।

चहल ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में हरियाणा के लिए दो मैच खेले, जिसमें 92.33 की औसत से तीन विकेट लिए।