इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का निर्णय लिया

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टी 20 विश्व कप (England T20 World Cup against India) के दूसरे सेमीफाइनल में गुरूवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी

  • Written By:
  • Updated On - June 27, 2024 / 09:21 PM IST

गुयाना, 27 जून (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टी 20 विश्व कप (England T20 World Cup against India) के दूसरे सेमीफाइनल में गुरूवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी (Win the toss and bowl first) करने का निर्णय लिया। बारिश का कारण टॉस थोड़ा देरी से हुआ।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद कहा, “एक अच्छी सतह दिख रही है, हर कोई इस मैदान पर कम उछाल के बारे में बात कर रहा है। बारिश के कारण हमें उम्मीद है कि पहले गेंदबाज़ी करना फायदेमंद होगा। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हम पहले बल्लेबाज़ी ही करते। मौसम अच्छा लग रहा है, जो होना था वो हो चुका है। हम बोर्ड पर रन लगाना चाहते थे। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है। हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते, वर्तमान में रहें और अपने खेल को बोलने दें। टीम में कोई बदलाव नहीं।”

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फ़िल सॉल्ट, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जोफ़्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, क्रिस जॉर्डन