ODI क्रिकेट को अलविदा बोले ग्लेन मैक्सवेल, बोले – ‘स्वार्थी बनकर नहीं खेलना चाहता’

By : hashtagu, Last Updated : June 2, 2025 | 4:48 pm

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने सोमवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अब पूरी तरह से 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। 36 वर्षीय मैक्सवेल ने यह भी साफ किया कि वह अपने शरीर की सीमाओं को समझते हुए अब “स्वार्थी कारणों से” खेलना नहीं चाहते।

मैक्सवेल ने अपने ODI करियर में कुल 149 मुकाबले खेले हैं और कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन उनकी सबसे ऐतिहासिक पारी 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ आई थी। उस मैच में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 91 रन के संकट में थी, तब मैक्सवेल ने गंभीर क्रैम्प और चिलचिलाती गर्मी के बीच 128 गेंदों पर 201 रन ठोककर मैच को अकेले दम पर जिता दिया। इस पारी को आज भी ODI क्रिकेट के इतिहास की सबसे महान पारियों में गिना जाता है।

मैक्सवेल के संन्यास की खबर ने फैंस को भावुक कर दिया है, लेकिन उन्होंने अपने फैसले को टीम के हित में बताया है। उनका मानना है कि जब शरीर साथ न दे रहा हो, तो सिर्फ अपने आंकड़ों के लिए मैदान पर उतरना टीम के साथ नाइंसाफी है।

अब मैक्सवेल की निगाहें पूरी तरह से T20 फॉर्मेट पर हैं, जहां वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और उपयोगी गेंदबाज़ी से एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने की कोशिश करेंगे।