CSK vs GT: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया

गुजरात ने चेन्नई से मिले 179 रन के लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

  • Written By:
  • Publish Date - March 31, 2023 / 11:55 PM IST

GT beat CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण में शुक्रवार को टूर्नामेंट के उदघाटक और इकलौते मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया.

गुजरात ने चेन्नई से मिले 179 रन के लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 63, साई सुदर्शन ने 22, विजय शंकर ने 27, राहुल तेवतिया ने नाबाद 15 और राशिद खान ने नाबाद 10 रन बनाए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही, जब डेवोन कॉनवे (1) को शमी ने जल्द ही चलता कर दिया, लेकिन यहां से दूसरे ओवर ऋतुराज गायकवाड़ ( 92 रन, 50 गेंद, 4 चौके, 9 छक्के) ने एक छोर पर गुजरात के बॉलरों का बुरी तरह से बैंड बजा दिया. टाइटंस के बॉलर त्राहिमाम..त्राहिमाम कर उठे. बीच-बीच में चेन्नई के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते जरूर रहे, लेकिन गायकवाड़ के प्रहारों ने चेन्नई की आग को बुझने नहीं दिया. ऋतुराज के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर मोईन अली (23) रन रहा. वहीं, शिवम दुबे ( 19) और एमएस धोनी (नाबाद 14) ने भी निचले क्रम में उपयोगी योगदान दिया. इससे चेन्नई कोटे के 20 ओवरों में 178 का मजबूत स्कोर छूने में सफल रहे. शमी, राशिद और अल्जारी ने दो-दो विकेट लिए, तो 1 विकेट लिटिल को मिला.