हार्दिक पांड्या की चोट गंभीर, स्कैन के लिए पहुंचे अस्पताल

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी

  • Written By:
  • Updated On - October 19, 2023 / 05:55 PM IST

पुणे, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी (Bowling against bangladesh) के दौरान उनके टखने में चोट लग गई। बीसीसीआई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक हैंडल के जरिए एक पोस्ट में जानकारी दी, “हार्दिक पांड्या की चोट का फिलहाल आकलन किया जा रहा है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है।”

टीम के नौवें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के बाद पांड्या का बायां टखना मुड़ गया और वह गंभीर रूप से गिर गए। मैदान पर फिजियो ने कुछ प्राथमिक इलाज दिया। फिर, पांड्या ने बॉल करने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए और उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया।