बशीर की हाई क्लास गेंदबाजी से प्रभावित हूं : हुसैन

By : hashtagu, Last Updated : August 31, 2024 | 1:53 pm

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज (Test series between England and Sri Lanka) का दूसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच पर इंग्लिश टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है, और इस बीच पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन (Former English captain Nasir Hussain) ने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंदबाजी से प्रभावित दिखें। बशीर ने इस मुकाबले में श्रीलंका की पहली पारी में 7 ओवर किए और 21 रन देकर प्रभात जयसूर्या को आउट किया। उनकी किफायती गेंदबाजी से इंग्लिश टीम को श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में काफी मदद मिली।

नासिर हुसैन ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, “शुक्रवार को शोएब बशीर ने सिर्फ सात ओवर फेंके, लेकिन मैं उनकी गेंदबाजी की गुणवत्ता से वाकई प्रभावित हुआ। फिर, जब उन्होंने प्रभात जयसूर्या को आउट किया वह उनके स्पैल का शानदार क्षण था।” “जिस तरह से उन्होंने जयसूर्या को चकमा दिया वह बेहतरीन था।यह शुरुआती दौर है और उन्हें दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए लाइन पर नियंत्रण पर काम करने की जरूरत है, लेकिन इस प्रदर्शन से अच्छे संकेत मिले हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि कैसे बशीर ने मेंडिस को परेशान किया, जो 120 गेंदों पर 74 रन बनाकर श्रीलंका के शीर्ष स्कोरर रहे। हुसैन का मानना ​​है कि बशीर अपनी लाइन पर नियंत्रण हासिल कर लेंगे और इंग्लैंड के लिए वैसी ही भूमिका निभाएंगे जैसी नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के साथ एक दशक से ज़्यादा समय तक निभाई है। शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने शतक (118) लगा दिया। एटकिंसन की सेंचुरी के दम पर टीम ने पहली पारी में 427 रन बना दिए। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी शुरू की, लेकिन टीम 196 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने दूसरे ही दिन अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी, टीम ने 1 विकेट खोकर 25 रन भी बना लिए। इस तरह उनके पास फिलहाल 256 रन की बढ़त है।