India vs Australia, 3rd Test: इंदौर में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन की जादूई गेंदबाजी के दम पर भारत को दूसरी पारी में 163 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए सिर्फ 76 रन बनाने होंगे. भारतीय पारी के अंत के साथ गुरुवार को दिन का खेल भी समाप्त कर दिया गया. दिन के हीरो लियोन ने 8 विकेट चटकाए और भारत के खिलाफ अपने रिकॉर्ड बेहतर किया. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में यह पुजारा का 35वां अर्धशतक है. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर खत्म हुई थी और उन्होंने भारत पर 88 रनों की बढ़त बनाई थी.
भारत अपने पहले दो टेस्ट जीतकर इस मैच में मुश्किल में नजर आ रहा है. तीसरे दिन के खेल में अब पूरा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर टीका हुआ है.
Stumps on day two 🏏
Nathan Lyon ran through India's batting lineup and registered a brilliant eight-wicket haul 👌#WTC23 | #INDvAUS | 📝: https://t.co/FFaPxt9fIY pic.twitter.com/PCAUqw8HVS
— ICC (@ICC) March 2, 2023