India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन यानी के शनिवार को तीसरे और अंतिम सेशन में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 262 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया को इस तरह पहली पारी के आधार पर केवल 1 रन की बढ़त मिली है.
अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने आठवें विकेट के लिए 177 गेंदों पर 114 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की. अक्षर पटेल 74 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 115 गेंदों पर 9 चौके और तीन छ्क्के लगाए. अश्विन ने 71 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन की उपयोगी पारी खेली. विराट कोहली ने 44 और कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रन बनाए. वहीं, केएल राहुल (17), चेतेश्वर पुजारा (0), श्रेयस अय्यर (4), रवींद्र जडेजा (26) और केएस भरत (6) कुछ खास कमाल नहीं कर सके.
नाथन लियोन ने अपना पंजा खोलते हुए पांच विकेट चटकाए. उनके अलावा टॉड मर्फी और कुनमन ने दो-दो जबकि कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले, भारत ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 263 रन पर समेट दिया था. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भी 3-3 विकेट अपनी झोली में डाले. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (72*) ने शानदार फिफ्टी जमाई. उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 33 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. लेकिन उसके बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. नागपुर टेस्ट में रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन (18) और स्टीव स्मिथ (0) भी फ्लॉप रहे.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया पिछली 3 बार से इस ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा पाई है. इस बार भारतीय जमीन पर कमाल करने के मकसद इस दौरे पर आई है. लेकिन वह पहले टेस्ट मैच में ही पारी और 132 रन से हारकर बैकफुट पर है. लेकिन अभी सीरीज के 3 टेस्ट मैच बाकी हैं और उसके पास वापसी का मौका है. ऐसे में यहां वापसी की कोशिश करने की रणनीति बना चुकी होगी.
टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां मैच खेल रहे हैं. भारत ने साल 1987 के बाद से – पहले फिरोज शाह कोटला कहे जाने वाले स्टेडियम पर कोई टेस्ट नहीं गंवाया है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट मैच लाइव स्कोर
टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन.