India vs Sri Lanka : भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराया, 2-1 से सीरीज जीता

सूर्यकुमार ने 51 गेंदो पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से 112 रन की नाबाद पारी खेलकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना तीसरा शतक जड़ा.

  • Written By:
  • Publish Date - January 7, 2023 / 10:31 PM IST

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की शतकीय पारी के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी प्रयास के दम पर भारतीय टीम ने तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में श्रीलंका को 91 रन से हराकर 2-1 से सीरीज जीती.

सूर्यकुमार ने 51 गेंदो पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से 112 रन की नाबाद पारी खेलकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना तीसरा शतक जड़ा. जिसकी बदौलत खिलाफ पांच विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में मेहमान टीम 137 रन के स्कोर पर ही सिमट गई.

टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने 2.4 ओवर में 20 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. उनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), उमरान मलिक (Umran Malik) और युजवेंद चहल (Yuzvendra Chahal) ने 2-2 सफलताएं हासिल की.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228/5 का विशालकाय स्कोर खड़ा किया है. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए. टी20 में ये उनका तीसरा शतक है. शुभमन गिल ने भी 45 रन की अच्छी पारी खेली. श्रीलंका के लिए  दिलशान मदुशंका ने दो विकेट लिए. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने निर्णायक मैच टॉस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच के लिए दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. अविष्का फर्नांडो ने भानुका राजपक्षे की जगह ली. जबकि टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं है.

पहले मैच में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में 16 रन से हार गई जिसमें युवा तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन हार का प्रमुख कारण रहा. एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका ने शानदार वापसी करके भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.