India beat Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप फाइनल में बनाई जगह

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में  एशिया कप मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।

  • Written By:
  • Publish Date - September 24, 2025 / 11:35 PM IST

India beat Bangladesh: एशिया कप के चौथे सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 127 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत की जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। उन्होंने परवेज हुसैन इमोन, तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन को आउट किया, जिसमें दो विकेट लगातार गेंदों पर लिए। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।

वरुण चक्रवर्ती ने मोहम्मद सैफुद्दीन (4 रन) को कैच कराया और शमीम हुसैन को खाता खोले बिना आउट किया। अक्षर पटेल की गेंद पर तौहीद हृदोय (7 रन) को आउट किया गया। बुमराह ने तंजिद हसन को 1 रन पर पवेलियन भेजा।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार फील्डिंग करते हुए डायरेक्ट थ्रो पर जेकर अली को रनआउट किया। मैच का आखिरी विकेट तिलक वर्मा ने लिया और भारत को 41 रन की जीत दिला दी।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में  एशिया कप मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। मैच में टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

भारत की शुरुआत तेज रही और पावरप्ले में टीम ने 72 रन बना लिए थे। लग रहा था कि स्कोर 220 के पार जाएगा, लेकिन बांग्लादेश ने लगातार विकेट लेकर भारत की रफ्तार रोक दी।

भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी अभिषेक शर्मा ने खेली। उन्होंने 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों में 38 रन जोड़े। बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ 5 रन बना सके, शिवम दुबे 2, तिलक वर्मा 5 और अक्षर पटेल 15 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके।

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने चार बदलाव किए, जबकि भारत ने पिछले मैच की ही प्लेइंग इलेवन बरकरार रखी। अगर भारत यह मैच जीतता है तो वह एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगा और श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

भारत की प्लेइंग इलेवन:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, वरुण चक्रवर्ती।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन:
सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।