दुबई, संयुक्त अरब अमीरात: दुबई में खेले गए ACC मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 (Asia Cup) के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने भारत अंडर-19 टीम को 191 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप ट्रॉफी जीत ली, जबकि भारत का नौवीं बार चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया।
फाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सनीमर मिन्हास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों पर 172 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव नहीं बना सके।
348 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम की शुरुआत खराब रही और लगातार विकेट गिरते रहे। पूरी टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 36 रन और वैभव सूर्यवंशी ने 26 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए भारत को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
इस हार के साथ भारत अंडर-19 टीम टूर्नामेंट में उपविजेता रही, जबकि पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।