भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप फाइनल: नतीजा तय करेंगे ये 4 फैक्टर

पहला फैक्टर है दुबई की पिच और टॉस को लेकर चल रहा कनफ्यूजन। दुबई की पिच पर 2018 से अब तक ज्यादातर मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - September 27, 2025 / 11:46 AM IST

दुबई, यूएई: भारत और पाकिस्तान (Pakistan) 41 साल में पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। इससे पहले ग्रुप और सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया था। दोनों मुकाबले भी दुबई में ही हुए थे। अब जब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी, तो चार फैक्टर्स ऐसे हैं जो इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का नतीजा तय कर सकते हैं।

पहला फैक्टर है दुबई की पिच और टॉस को लेकर चल रहा कनफ्यूजन। दुबई की पिच पर 2018 से अब तक ज्यादातर मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। कुल 20 मुकाबलों में से 15 बार पीछा करने वाली टीम जीती है। लेकिन हाल के तीन मैचों में दो बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीत गई और एक मैच टाई रहा। ऐसे में फाइनल में कप्तानों के लिए यह तय करना मुश्किल होगा कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करें या बॉलिंग। यह फैसला मैच का रुख तय कर सकता है।

दूसरा फैक्टर है भारत की ओपनिंग जोड़ी। अभिषेक शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं और सुपर-4 स्टेज में लगातार तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी ऊपर है। उनके साथ शुभमन गिल संभलकर खेलते हैं और टिककर रन बनाते हैं। दोनों मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही एक सेंचुरी पार्टनरशिप कर चुके हैं। अब तक टूर्नामेंट में इन दोनों ने 273 रन जोड़े हैं। अगर ये दोनों फाइनल में टिक गए तो पावरप्ले में ही भारत का स्कोर 80 के करीब पहुंच सकता है जो दुबई की धीमी पिच पर बड़ा स्कोर माना जाएगा।

तीसरा फैक्टर है पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने टूर्नामेंट में 9-9 विकेट लिए हैं। हारिस ने यह प्रदर्शन सिर्फ 4 मैचों में किया है जबकि शाहीन ने 6 मैच खेले हैं। शाहीन नई गेंद से खतरनाक साबित हो सकते हैं और शुरुआत में भारत को झटका देने की ताकत रखते हैं। हारिस मिडिल ओवर्स और डेथ ओवर्स में अपनी स्पीड और बाउंस से बल्लेबाजों को दबाव में लाते हैं। वह भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को तीन टी-20 मुकाबलों में तीन बार आउट कर चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए इन दोनों तेज गेंदबाजों का चलना बहुत जरूरी होगा।

चौथा फैक्टर है भारत की स्पिन तिकड़ी। कुलदीप यादव अब तक 6 मैचों में 12 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। उनके साथ वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 4-4 विकेट लिए हैं और दोनों की इकोनॉमी 6.20 से नीचे रही है। कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मौजूदा टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट ले चुके हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कुलदीप और वरुण की स्पिन समझने में काफी दिक्कत हो रही है। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह का अनुभव और डेथ ओवर्स की गेंदबाजी भी भारत के पक्ष में बड़ा फैक्टर बन सकती है।

इन चार फैक्टर्स के आधार पर यह साफ है कि भारत थोड़ी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है, लेकिन पाकिस्तान की वापसी की ताकत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक और कड़ा हो सकता है।