IPL Auction: IPL Auction में नहीं खरीदे जाने पर भारतीय क्रिकेटर का दिल टूटा

  • Written By:
  • Updated On - December 29, 2022 / 09:32 AM IST

IPL Auction ने जहां विदेशी क्रिकेटरों को मालामाल किया तो वहीं भारत के कुछ क्रिकेटर ऐसे रहे जिन्हें खरीददार ही नहीं मिला. इस लिस्ट में एक बड़ा नाम भारतीय गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) है. संदीप को ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.  संदीप शर्मा का बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रुपये था, लेकिन किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी को नहीं खरीदा. ऑक्शन में किसी टीम की पसंद न बनने पर यह भारतीय क्रिकेटर काफी निराश है. एक  इंटरव्यू में संदीप शर्मा ने बताया कि वो काफी निराश हैं, कि उन्हें ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.

अपनी बात रखते हुए संदीप शर्मा ने कहा, ‘मैं हैरान और निराश हूं, मुझे नहीं पता कि मैं क्यों अनसोल्ड रहा. मैं जिस भी टीम के लिए खेला मैंने अच्छा किया और वास्तव में मुझे लगा कि कोई टीम मेरे लिए बोली लगाएगी. सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. यह भी नहीं पता कि कहां चूक हुई है. घरेलू क्रिकेट में मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. रणजी ट्रॉफी के आखिरी दौर में मैंने सात विकेट लिए थे. मैंने सैयद मुश्ताक अली में बहुत अच्छा किया. मैं समझ ही नहीं पा रहा हूं कि आखिर मेरे साथ ऐसा क्या हुआ है कि मुझे किसी ने नहीं खरीदा.’

संदीप शर्मा ने IPL करियर में 104 मैचों में 114 विकेट झटके हैं और उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा है. बता दें कि संदीप शर्मा हर सीजन में 12+ विकेट लेने वाले आईपीएल इतिहास के एकमात्र गेंदबाज हैं और वह अभी भी विराट कोहली को 7 बार आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज भी हैं. इतना ही नहीं संदीप ने आईपीएल में 4 बार क्रिस गेल को भी आउट करने में सफलता पाई है.