नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत की दाएं हाथ की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज (Jemima Rodrigues) ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में हुए महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी मैच जिताऊ पारी को याद करते हुए कहा कि यह उनके लिए सबसे खास पारियों में से एक थी।
जेमिमा ने इस मैच में 139.47 के स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 53 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान के खिलाफ 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत दिलाने में मदद की।
उन्होंने ऋचा घोष (20 गेंदों पर नाबाद 31) के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करके भारत को टूर्नामेंट के पहले मैच में एक ओवर शेष रहते हुए सात विकेट से जीत दिलाई।
जेमिमा ने कहा, “वह मेरे लिए सबसे खास पारियों में से एक थी। मेरा ध्यान इस बात पर था कि मैं टीम को जीत दिलाने के लिए क्या कर सकती हूं। ऋचा और मेरी साझेदारी शानदार रही।”
जेमिमा ने जब फातिमा सना की गेंद पर विजयी चौका लगाया था, तब उनके माता-पिता भी स्टैंड में मौजूद थे।
इस बल्लेबाज ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार अपने माता-पिता को समर्पित किया था, जो जेमिमा को टी-20 विश्व कप में भारत के लिए खेलते हुए देखने के लिए मुंबई से आए थे।
जेमिमा ने कहा, “मेरी माता और पिता, मुझे खेलते हुए देखने के लिए वहां थे। यह पहली बार था कि वे किसी स्टेडियम में लाइव मैच देखने आए थे इसलिए यह मेरे लिए और भी खास था।”
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए खेलने वाली जेमिमा, अब 19वें एशियाई खेलों में महिला टी-20 इवेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय एक्शन में नजर आएंगी।