केकेआर को मिली 7वीं जीत
By : hashtagu, Last Updated : May 4, 2024 | 8:12 am
यादव के अलावा टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर टिम डेविड रहे। डेविड ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 गेंदों का सामना किया। इस बीच 1 चौका और 1 छक्का की मदद से 24 रन का योगदान देने में कामयाब रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का जलवा रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में 3.5 ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच 8.60 की इकोनॉमी से 33 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 4 सफलता प्राप्त की। उनके अलावा सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने क्रमशः 2-2 विकेट चटकाए।
169 रन बनाने में कामयाब हुई थी केकेआर। इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 19.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाने में कामयाब हुई। टीम के लिए 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 134.62 की स्ट्राइक रेट से 70 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया है।
अय्यर के अलावा 7वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मनीष पांडे ने 31 गेंद में 42 रन का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर अंगकृष रघुवंशी रहे। रघुवंश ने 6 गेंद में 13 रन की पारी खेली। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा केकेआर के अन्य बल्लेबाज आज सिंगल डिजिट में ही आउट हुए।
Mitchell Starc with the final wicket for @KKRiders 💪
Watch the recap on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/aUz2emSPdV
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024