मोहाली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया (Team India) ने अपनी शानदार फॉर्म कायम रखा है। भारत ने तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। इससे पहले, कंगारू टीम ने भारत को 277 रन का टारगेट दिया था।
ऑस्ट्रेलिा के 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया। इसी के साथ भारत अब 1-0 से सीरीज में आगे है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नई भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। शुभमन गिल (74 रन) और ऋतुराज (71रन) की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की।
दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 130 बॉल पर 142 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ाई जरूर, लेकिन सूर्यकुमार यादव (50 रन) और कप्तान केएल राहुल (58 रन) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने एक आसान जीत दर्ज की।