अय्यर के साथ अहम साझेदारी कर कोहली ने भारत को संकट से उबारा

लंच ब्रेक तक विराट कोहली 33 और अय्यर 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। नांद्रे बर्गर ने दो और कैगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया।

  • Written By:
  • Publish Date - December 27, 2023 / 10:34 AM IST

सेंचुरियन, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद भारत को संकट से उबारा और चौथे विकेट के लिए अविजित 67 रन जोड़े जिसके दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन लंच तक 26 ओवर में 91/3 का स्कोर बनाया।

लंच ब्रेक तक विराट कोहली 33 और अय्यर 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। नांद्रे बर्गर ने दो और कैगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया।

बारिश के कारण मैच देर से शुरू होने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी की शुरुआत की।

रबाडा और मार्को जानसन दोनों ने सीम मूवमेंट और उछाल के साथ शानदार गेंदबाजी की।

रबाडा ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से रोहित शर्मा को खूब परेशान किया। पांचवें ओवर में भारत ने कप्तान के रूप में बड़ा विकेट खोया। रोहित ने 14 गेंदों पर 5 रन बनाए। इसके बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और गिल भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। गिल (2) और जायसवाल (17) बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर दोनों ने भारतीय पारी को संभाला।

पहले घंटे में 3 विकेट पर 26 रन से आगे, भारत ने अय्यर और कोहली के बीच अटूट अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत वापसी की।