LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराया, तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा

मोहाली में आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला पूरी तरह से लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम रहा और घर में ही शिखर धवन की टीम को 56 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.

  • Written By:
  • Publish Date - April 28, 2023 / 11:38 PM IST

LSG vs PBKS: मोहाली में आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला पूरी तरह से लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम रहा और घर में ही शिखर धवन की टीम को 56 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की टीम ने 258 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की पूरी पारी 201 रनों पर ढेर हो गई.

पंजाब की मजबूत गेंदबाजी लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS Vs LSG) के बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह से फेल हो गई. काइली मेयर्स ने 24 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली और इसमें 7 चौके और 4 छक्के भी लगाए. हालांकि इसके बार मार्कस स्टॉयनिस की तूफानी पारी आई जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. स्टॉयनिस ने 40 गेंदों में 72 रन बनाए और 5 गगनचुंबी छक्के और 6 चौके भी ठोके. निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने भी पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की खूब खबर ली. बदोनी ने 24 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए जबकि पूरन 236.84 की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों में 45 रन ठोक डाले. पंजाब की ओर से राहुल चाहर सबसे सफल गेंदबाज रहे. चाहर को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन 4 ओवर में उन्होंने 7.20 की इकोनॉमी से 29 रन दिए. यह सबसे किफायती गेंदबाजी आंकड़े हैं. कगिसो रबाडा को 2, अर्शदीप सिंह, सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 सफलता मिली.