LSG beat RR: लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने दी राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से मात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के तहत बुधवार को खेले गए इकलौते मुकाबले में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया. 

  • Written By:
  • Updated On - April 19, 2023 / 11:34 PM IST

LSG beat RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के तहत बुधवार को खेले गए इकलौते मुकाबले में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया. जीत के लिए 155 रनों का पीछा करते हुए जोस बटलर (40) और यशस्वी जयसवाल (44) ने राजस्थान को 87 रन देकर ठोस शुरुआत दी, लेकिन बाद के बल्लेबाज इस साझेदारी को अच्छा सहारा नहीं दे सके. कप्तान संजू सैमसन (2) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए, तो हेटमायर (2), ध्रुव जुरेल (0) से भी अच्छा साथ नहीं मिला. इंपैक्ट प्लेयर देवदत्त (26) ने कोशिश जरूर की, तो रियान पराग (नाबाद 15) ने भी हाथ भांजकर आलोचकों को शांत करने के  प्रयास किया, लेकिन ऊपरी क्रम में नियमित अंतराल पर गिरे विकेटों से दबाव लगातार बढ़ता गया. खासकर आखिरी ओवर में दो  विकेट आवेश ने चटकाए, तो कहानी एकदम साफ हो गयी. और राजस्थानी कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सके. आवेश ने तीन, तो स्टोइनिस ने दो विकेट लिए.

पहली पाली में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा है. लखनऊ के दोनों ओपनर केएल राहुल और कायले मायर्स पावर-प्ले के शुरुआती ओवरों में ज्यादा आजादी नहीं ले सके. ये दोनों मिलकर शुरुआती छह ओवरों में 37 रन ही बटोर सके, लेकिन इसके बाद दोनों ने हाथ खोले और पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की, लेकिन बाद के बल्लेबाज आयुष बडोनी (1) औ दीपक हूड्डा (2) इस साझेदारी को परवान नहीं चढ़ा सके. हालांकि मारकस स्टोइनिस (21) और निकलोस पूरन (28) ने बाद में हाथ दिखाए, लेकिन एलएसजी कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सके. अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.