पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीती वनडे सीरीज
By : dineshakula, Last Updated : November 10, 2024 | 7:37 pm
यह वनडे सीरीज जीत 2002 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पाकिस्तान की पहली सीरीज जीत है। इस जीत ने कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में मोहम्मद रिजवान के लिए एक विजयी शुरुआत का आगाज किया।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने वनडे सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया को परेशान करना जारी रखा और सीरीज के निर्णायक मैच में भी यही हुआ।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए पाक तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को सिर्फ 79 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पारी में 18 से अधिक ओवर शेष रहते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 140 रन पर सिमट गई।
शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि फॉर्म में चल रहे हारिस रऊफ ने 24 रन देकर दो विकेट लिए।
141 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान के दोनों ओपनर सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक ने 84 रन की मजबूत शुरुआत दी। सईम ने 42 और शफीक ने 37 रन की पारी खेली। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 30 और बाबर आजम ने 28 रन बनाए। दोनों के बीच नाबाद 58 रन की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दोनों विकेट लांस मॉरिस ने लिए।