चेन्नई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ विश्व कप के अपने अभियान की यहां शानदार शुरुआत की।
महज दो रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली और के.एल. राहुल की धैर्यपूर्ण पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 58 गेंद शेष रहते 200 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। विराट ने 116 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके लगाये। हेजलवुड की गेंद को पुल करने के प्रयास में 38वें ओवर में वे मिडविकेट पर कैच दे बैठे।
राहुल ने 115 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच 165 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी हुई। भले ही यह साझेदारी दोनों के नेचुरल गेम के अनुरूप नहीं थी, लेकिन उन्होंने एक समय संकट में दिख रही टीम को मैच में वापस ला दिया। जब 167 रन के स्कोर पर विराट आउट हुए तब तक मैच लगभग भारत की झोली में आ चुका था।
राहुल और हार्दिक पांड्या ने मिलकर टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया। राहुल ने छक्के के साथ भारत का स्कोर 201 रन कर मैच जिता दिया। हालांकि वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके। उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाये।
ऑस्ट्रेलिया को मैच के आठवें ओवर में विराट का कैच छोड़ना महंगा पड़ा। मिचेल मार्श उनका आसान सा टॉप एज नहीं पकड़ सके। विराट उस समय 12 रन पर थे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने तीन विकेट लिए जबकि स्टार्क के खाते में ईशान किशन का विकेट आया।
इससे पहले मात्र 199 रन पर ऑलआउट होने के बाद पहले दो ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया। ईशान किशन पहले ओवर की चौथी गेंद पर गोल्डन डक बनाकर पैवेलियन लौटे। मिचेल स्टार्क ने उन्हें कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया। उस समय भारत का स्कोर मात्र एक रन था। अगले ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा हेजलवुड की गेंद पर शून्य पर एलबीडब्ल्यू हो गये। दूसरे ही ओवर की अंतिम गेंद पर श्रेयस अय्यर डेविड वार्नर को कैच दे बैठे। वे भी बिना कोई रन बनाये आउट हुये।
ऑस्ट्रेलियाई पारी में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के खाते में दो-दो विकेट आये। मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिये। बुमराह ने मिचेल मार्श को तीसरे ओवर में शून्य पर कोहली के हाथों कैच कराकर भारत को अच्छी शुरुआत दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ ने सर्वधिक 46 और डेविड वार्नर ने 41 रनों की पारी खेली। मिचेल स्टार्क ने निचले क्रम में 28 महत्वपूर्ण रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 199 रन तक पहुंचाने में योगदान दिया।