RCB vs LSG: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लौ स्कोरिंग मैच में लखनऊ सुपर जेंट्स को १८ रनों से मात दी है. 127 रनो का पीछे करते हुए लखनऊ के सभी खिलाड़ी १०८ रन बना कर पवेलियन लौट गए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की दमदार बल्लेबाजी इस मुकाबले में फ्लॉप नजर आई. विराट कोहली ने 30 गेंद में 31 रन बनाए तो दूसरी ओर फाफ डुप्लेसिस ने 40 बॉल में 41 रन बनाए. इन दोनों के अलावा सिर्फ दिनेश कार्तिक ही 16 रन बना पाए और बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए.
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए होमग्राउंड पर खेला यह मैच निराशाजनक रहा है. पहले फील्डिंग के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए और उन्हें फील्ड से ही लौटना पड़ा. इसके बाद बल्लेबाजों ने भी पूरी तरह से निराश किया. सिराज ने काइली मेयर्स को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटा दिया. आयुष बदोनी को जोश हेजलवुड ने 4 रन के स्कोर पर चलता कर दिया. क्रुणाल पंड्या से अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह सिर्फ 14 रन ही बना सके. लखनऊ के 5 विकेट 6.4 ओवर में 38 रन के स्कोर पर ही गिर गए.
Making things happen with the ball ft. @RCBTweets 😃
Two fine catches from @imVkohli 👌🏻👌🏻#TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/eHhpxaMXYV
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023