12वीं की परीक्षा के कारण न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे नहीं खेलेंगी ऋचा घोष, हरमनप्रीत कप्तान के रूप में बरकरार
By : hashtagu, Last Updated : October 18, 2024 | 12:50 pm
16 सदस्यीय दल 24, 27 और 29 अक्तूबर को अहमदाबाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगा जिसकी कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, जिनकी कप्तानी T20 विश्व कप के ग्रुप चरण से भारत के बाहर होने के बाद ख़तरे में थी। यह टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच था जब न्यूज़ीलैंड ने बड़ी जीत हासिल करके उनको मुश्किलों में डाल दिया था।
वनडे टीम में तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर वनडे डेब्यू कर रही हैं, जिसमें सयाली सतघरे और साइमा ठाकोर शामिल हैं, इसके अलावा लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा और मध्य क्रम की बल्लेबाज़ तेजल हसबनिस शामिल हैं।
बीसीसीआई ने बताया है कि लेग स्पिनर आशा शोभना चोट की वजह से अनुपलब्ध है जबकि पूजा वस्त्रकर को आराम दिया गया है।
भारतीय टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिक्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतघरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसनबिस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल।