India Women vs West Indies Women T20 WC: ऋचा घोष की शानदार पारी से भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम ने बुधवार को केपटाउन में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

  • Written By:
  • Publish Date - February 15, 2023 / 10:16 PM IST

India Women vs West Indies Women T20 WC: भारतीय महिला टीम ने बुधवार को केपटाउन में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की. ऋचा घोष की शानदार 40 रन की नाबाद पारी से भारत ने टारगेट को 18.1 ओवर में हासिल किया. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) और शैफाली वर्मा (28) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए करिश्मा रामहरैक ने दो, जबकि चिनले हेनरी और हेले मैथ्यूज ने एक-एक विकेट चटकाए.

इससे पहले, विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118/6 का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें स्टैफनी टेलर ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया. वहीं भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट निकाले. दीप्ति के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस अनुभवी स्पिनर ने इस मैच में 100 टी20 विकेट का रिकॉर्ड बनाया. ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला बनी.

भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी. अब भारतीय टीम का अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (18 फरवरी) को होगा.