एशिया कप से बाहर हुए ऋषभ पंत, चोट से जूझते हुए कहा – ‘और कितने दिन?’

By : dineshakula, Last Updated : August 31, 2025 | 6:51 pm

Rishabh Pant Rehab: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत मैदान पर लौटने के लिए बेकरार हैं, लेकिन फिलहाल वह अपनी चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं। एशिया कप 2025 से बाहर हो चुके पंत ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बंधी हुई दाहिनी पैर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा – “और कितने दिन और?”

कैसे लगी चोट?

जुलाई में मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए पंत को यह चोट लगी थी। उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधे पैर पर जा लगी। तुरंत दर्द में कराहते हुए पंत ने खेल छोड़ दिया।

बाद में स्कैन में मेटाटार्सल फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। डॉक्टरों ने उन्हें करीब 6 हफ्तों के रिहैब की सलाह दी है।

एशिया कप और आगे की सीरीज से बाहर

इस चोट के चलते पंत एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जहां भारत को ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, ओमान और मेज़बान यूएई से भिड़ना है।
वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका शामिल हैं।

इतना ही नहीं, वह अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं।