Rohit Sharma: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका सजदेह को किए गए रोमांटिक प्रपोजल का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह खास पल उनके बचपन के क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ था। रोहित ने एक इंटरव्यू में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के साथ बातचीत में इस कहानी को साझा किया।
रोहित ने बताया कि वह रितिका को आइसक्रीम खिलाने के बहाने मैदान पर ले गए। वहां पहले से उनके दोस्तों ने खास सेटअप तैयार किया था। रोहित ने अंधेरे मैदान के बीच जाकर घुटनों पर बैठकर रितिका को प्रपोज किया। रितिका को यह सरप्राइज बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था।
इस बीच, रोहित ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। इससे पहले विराट कोहली ने भी whites से विदाई की थी। दोनों खिलाड़ी पिछले साल T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले चुके हैं।