ब्रिजटाउन, 28 जुलाई (आईएएनएस)। पहले वनडे में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। साथ ही बल्लेबाजी लाइन-अप में बदलाव और वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर कुछ प्रयोग भी देखने को मिल सकते हैं।
शनिवार को टीम इंडिया के पास ना केवल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा, बल्कि एक बार फिर बैटिंग ऑर्डर में कई प्रयोग करने का अवसर है, जो वर्ल्ड कप की तैयारियों को और पुख्ता करेगा।
पहले वनडे में ईशान किशन ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 52 रन बनाए, लेकिन दूसरे वनडे में यह देखने को मिल सकता है कि क्या वो मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं या हो सकता है कि भारत संजू सैमसन को मौका दे। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बाएं हाथ की स्पिन में महारत दिखाते हुए वेस्टइंडीज को चकमा दे दिया, लेकिन क्या मेहमान टीम शनिवार के मैच में युजवेंद्र चहल को मौका देती है या नहीं, यह देखना होगा।
ऐसी पिच पर जहां स्पिनरों ने 15 विकेट लिए थे, जिस पिच पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बुरी तह फ्लॉप हुए। मैच के बाद मेहमान टीम के हेड कोच ने भी काफी निराशा व्यक्त की।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम : शाई होप (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।