दूसरा टेस्ट : भारत के खिलाफ टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

  • Written By:
  • Updated On - February 17, 2023 / 10:49 AM IST

नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)| बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच शुक्रवार से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी और 132 रनों से जीत लिया था। यह मैच नागपुर में खेला गया था।

वहीं, दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में जगह दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव हुए हैं। रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड को जगह मिली है, वहीं मैथ्यू डेब्यू करेंगे।

प्लेइंग इलेवन :

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लास्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स के (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्न्मैन।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।