बांग्लादेश के खिलाफ अपने प्रदर्शन से खुश हैं शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ने बांग्लादेश की पारी के बाद कहा, ''इस मैच में तीन विकेट लेकर काफी खुश हूं। पाकिस्तान के खिलाफ मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और पूरे मैच के दौरान मैं बीमार था, लेकिन आज 10 ओवर फेंकने के बाद अच्छा महसूस हो रहा है।"

  • Written By:
  • Publish Date - September 16, 2023 / 11:55 AM IST

कोलंबो  (आईएएनएस)। बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मैच में शार्दुल ठाकुर को 10 ओवर फेंकने का मौका मिला। उन्होंने 3-65 के शानदार आंकड़े के साथ धमाकेदार गेंदबाजी की, जिसमें शाकिब अल हसन का विकेट भी शामिल है।

वनडे में इस साल शार्दुल ने 11 मैचों में 5.92 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए हैं।

शार्दुल ने बांग्लादेश की पारी के बाद कहा, ”इस मैच में तीन विकेट लेकर काफी खुश हूं। पाकिस्तान के खिलाफ मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और पूरे मैच के दौरान मैं बीमार था, लेकिन आज 10 ओवर फेंकने के बाद अच्छा महसूस हो रहा है।”

बांग्लादेश ने भारत के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा है। वहीं, शार्दुल को लगता है कि अगर टीम इंडिया ने कैच नहीं छोड़े होते या बहुत सारी मिसफील्ड नहीं होती, तो बांग्लादेश का स्कोर कम होता।

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि पिच धीमी थी और उन्होंने 265 रन बनाकर अच्छा काम किया। हमारी तरफ से थोड़ी चूक हुई। हम उन्हें 220 या 230 तक रोक सकते थे।”

शार्दुल ने टीम की बल्लेबाजी पर कहा, “अगर हमें अच्छी शुरुआती साझेदारी मिलती है, तो मुझे लगता है कि हम आराम से इस लक्ष्य का पीछा कर लेंगे।”