श्रेयस अय्यर ने एनसीए में रिपोर्ट किया

By : hashtagu, Last Updated : March 30, 2023 | 11:49 pm

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी पीठ की परेशानी की सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया है और आवधिक उपचार के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट किया है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार 28 वर्षीय अय्यर गुरूवार को एक इंजेक्शन लेंगे और एनसीए में उनके रुकने की अवधि का फैसला स्टाफ द्वारा जांच के आधार पर लिया जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चयन के वास्ते उपलब्ध रहना चाहते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून के शुरू में (सात जून से) लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। इसके मद्देनजर उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला टाल दिया है।

सर्जरी से वह कम से कम छह महीने के लिए एक्शन से बाहर रहते।

अय्यर से नजदीकी एक सूत्र ने कहा, “वह एक विशेषज्ञ और एनसीए अधिकारियों से मिले हैं और सबका यही मानना है कि आपरेशन टाला जा सकता है। वह विशेषज्ञ की सलाह का पालन करेंगे।”

इस बीच दो बार के चैंपियन केकेआर को उम्मीद है कि श्रेयस लीग में किसी चरण में उसके अभियान के लिए उपलब्ध होंगे।