SRH ने RR को हराकर IPL फाइनल में पहुंचा
By : hashtagu, Last Updated : May 25, 2024 | 11:32 am
By : hashtagu, Last Updated : May 25, 2024 | 11:32 am
हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार, 24 मई को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मैच में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रन से हराकर तीसरी बार खिताबी मुकाबले का टिकट कटा लिया है।
26 मई को खिताबी जंग में हैदराबाद का सामना अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। केकेआर ने क्वालिफायर-1 में हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
हैदराबाद को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने में हेनरिक क्लासेन और उनकी टीम का बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। इस विध्वंसक बल्लेबाज ने 34 गेंद में 50 रन की बहुमूल्य पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने एक समय 7.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे। इसके बाद हैदराबाद के बाएं हाथ के स्पिनरों शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा ने ऐसा कहर ढाया कि उनका स्कोर 11.4 ओवर में 92 पर 6 हो गया।
Plenty to cheer & celebrate for the @SunRisers 🥳
An impressive team performance to seal a place in the all important #Final 🧡
Scorecard ▶️ https://t.co/Oulcd2FuJZ… #TATAIPL | #Qualifier2 | #SRHvRR | #TheFinalCall pic.twitter.com/nG0tuVfA22
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024