Asia Cup 2023: कोलंबो: भारतीय तेज गेंदबाजों ने श्रीलंका के कोलंबो में कहर बरपाया और पूरी टीम को 50 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 3 और बुमराह ने 1 विकेट लिए.
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 17 रन कुसल मेंडिस ने बनाए. श्रीलंका की शुरुआत बिगाड़ने का काम जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल परेरा (0) को केएल राहुल के हाथों लपकवा कर कर दिया. और फिर यहां से मोहम्मद सिराज की ऐसी सुनामी आई की श्रीलंका इसमें उड़ कर रह गया. और देखते ही देखते उसके 6 विकेट सिर्फ 12 रन ही गिर गए. इसमें सिराज के एक ओवर में चटकाए गए 3 सहित पांच विकेट शामिल रहे.
सिराज के बाद हार्दिक पांड्या अटैक पर आए, तो उन्होंने भी लंका पर नियमित अंतराल पर वार किए. और देखते ही देखते पूरी श्रीलंकई टीम सिर्फ 15.2 ओवरों में 50 रन पर ढेर हो गई. इसमें मोहम्मद सिहाज ने छह, हार्दिक ने तीन और बुमराह ने एक विकेट लिया.
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. और इलेवन में बदलाव भी किया, लेकिन ये दोनों पहलू ही मानो उसके लिए मनहूस साबित हुए. और श्रीलंका टीम अपने वनडे इतिहास के दूसरे सबसे कम स्कोर पर सिमट गई.
7⃣-1⃣-2⃣1⃣-6⃣
It was a SPELL! 🪄
The many moods of a captivating Mohd. Siraj bowling display! 👏 👏#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvSL | @mdsirajofficial pic.twitter.com/1yCj5LxSsy
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023