तिलक वर्मा की शानदार फिफ्टी से भारत ने जीता रोमांचक मुकाबला, इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया

तिलक ने 55 गेंदों में 72 रन की बेहतरीन पारी खेली और 4 गेंद शेष रहते भारत को जीत दिलाई। उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर ने भी 26 रन बनाकर अहम योगदान दिया

  • Written By:
  • Publish Date - January 25, 2025 / 10:58 PM IST

चेन्नई: चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 में भारत (Team India) ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 166 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 146 रन पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे मुश्किल हालात में तिलक वर्मा ने अपनी नॉटआउट फिफ्टी से मैच का पासा पलट दिया।

तिलक ने 55 गेंदों में 72 रन की बेहतरीन पारी खेली और 4 गेंद शेष रहते भारत को जीत दिलाई। उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर ने भी 26 रन बनाकर अहम योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट झटके, लेकिन उनकी गेंदबाजी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा और अंतिम मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। अर्शदीप सिंह ने फिल साल्ट को जल्दी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान जोस बटलर ने 45 रनों की पारी खेली और टीम को संभाला। वहीं, ब्रायडन कार्से ने 17 गेंदों में तेज-तर्रार 31 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अक्षर पटेल ने 32 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 38 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह ने भी अच्छी गेंदबाजी की।

इंग्लैंड की ओर से बटलर और ब्रायडन के अलावा जेमी स्मिथ ने 22 रन बनाए। बटलर ने अपनी पारी में कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले, लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट कर दिया। लियाम लिविंगस्टोन भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और अक्षर का शिकार बने।

इंग्लैंड की टीम आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए 165 के स्कोर तक पहुंची। जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड ने आखिरी ओवरों में कुछ अच्छे शॉट लगाए।