“हमने पूरा दिन साथ बिताया और अश्विन ने मुझे रिटायरमेंट के बारे में एक भी हिंट नहीं दिया”: जडेजा ने किया खुलासा

जडेजा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मुझे रिटायरमेंट के बारे में आखिरी पल में पता चला, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पांच मिनट पहले। यह बहुत शॉकिंग था।

  • Written By:
  • Publish Date - December 21, 2024 / 11:33 AM IST

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को “शॉक” लगा, जैसे कि हर किसी को, जब रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। जडेजा ने बताया कि उन्हें अश्विन के रिटायरमेंट के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस से सिर्फ पांच मिनट पहले पता चला। जडेजा और अश्विन टेस्ट क्रिकेट में एक बेहद मजबूत गेंदबाजी साझेदारी के रूप में प्रसिद्ध रहे हैं। दोनों ने साथ में 58 टेस्ट मैच खेले, और कुल 587 विकेट झटके। ये दोनों स्पिनर भारत की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अनिल कुम्बले और हरभजन सिंह की जोड़ी (501 विकेट) को पीछे छोड़ा।

जडेजा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मुझे रिटायरमेंट के बारे में आखिरी पल में पता चला, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पांच मिनट पहले। यह बहुत शॉकिंग था। हमने पूरा दिन साथ बिताया और उसने मुझे एक भी हिंट नहीं दिया। मुझे आखिरी वक्त में ही पता चला। हम सभी जानते हैं कि अश्विन का दिमाग कैसे काम करता है।”

अश्विन के ‘ऑन-फील्ड मेंटर’ थे जडेजा

जडेजा ने अपनी और अश्विन की जोड़ी को लेकर कहा कि वह अश्विन को अपना “ऑन-फील्ड मेंटर” मानते हैं। दोनों के बीच बेहतरीन दोस्ती और समझ थी। हालांकि, जडेजा का मानना है कि अब युवाओं को अश्विन के रिटायरमेंट के बाद यह मौका मिलना चाहिए, क्योंकि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट झटके हैं। जडेजा और अश्विन अक्सर बल्लेबाजी में भी भारत की मदद करते रहे हैं, और हाल ही में बांगलादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भी दोनों ने महत्वपूर्ण पारी खेली थी।