IPL 2023:कैमरून ग्रीन को आईपीएल खेलने से नहीं रोकेंगे : कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि वह प्रतिभाशाली आलराउंडर कैमरून ग्रीन को नेशनल ड्यूटी पर ध्यान केंद्रित करते देखना पसंद करेंगे लेकिन वह 23 वर्षीय ग्रीन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का मौका मिलने पर रोकेंगे भी नहीं।

  • Written By:
  • Publish Date - November 18, 2022 / 01:58 PM IST

एडिलेड, 18 नवम्बर (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि वह प्रतिभाशाली आलराउंडर कैमरून ग्रीन को नेशनल ड्यूटी पर ध्यान केंद्रित करते देखना पसंद करेंगे लेकिन वह 23 वर्षीय ग्रीन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का मौका मिलने पर रोकेंगे भी नहीं।

2023 आईपीएल की नीलामी कोच्चि में 23 दिसम्बर को होनी है जिसमें ग्रीन पहली बार उतरेंगे और उन्हें लेकर बनी हाइप को देखते हुए उन पर बड़ी कीमत लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

कमिंस ने व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए अगले वर्ष आईपीएल में नहीं उतरने का फैसला किया है।

29 वर्षीय कमिंस का हाल में टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था। कमिंस को इस वर्ष आईपीएल की मेगा नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने पांच मैच खेले थे और सात विकेट लिए थे।

ग्रीन के आईपीएल में उतरने के बारे में पूछे जाने पर कमिंस ने कहा , “हम इन्तजार करेंगे और देखेंगे। नीलामी अभी कुछ समय दूर है। मैं कप्तान के तौर पर यह देखना पसंद करूंगा कि वह अपनी सारी ऊर्जा ऑस्ट्रेलिया के लिए बचा कर रखें लेकिन आप किसी को बेशुमार दौलत से भरपूर ऐसी लीग में खेलने से कैसे रोक सकते हैं।”