चहल ने तोड़ी चुप्पी बोले दो महीने में धोखा दिया होता तो चार साल शादी कैसे चलती
By : dineshakula, Last Updated : October 8, 2025 | 1:37 pm
Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी एक्स वाइफ धनाश्री वर्मा के आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उन पर लगे धोखे के आरोप बेबुनियाद हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और यह चैप्टर अब उनके लिए पूरी तरह खत्म हो चुका है।
धनाश्री वर्मा ने हाल ही में एक रिएलिटी शो में दावा किया था कि युजवेंद्र चहल ने उन्हें शादी के दो महीने के अंदर धोखा दिया था। यह बयान वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद चहल से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी।
हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए चहल ने साफ कहा कि अगर दो महीने में धोखा होता तो क्या शादी साढ़े चार साल तक चलती। उन्होंने कहा कि यह चैप्टर उनके लिए बंद हो चुका है और अब वह अपनी जिंदगी और करियर पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोग जो बोलना चाहते हैं बोलते रहें लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि आज भी कुछ लोग उनके नाम पर चर्चा कर रहे हैं और उसी पुराने मुद्दे पर अटके हुए हैं।
चहल ने कहा कि अगर कोई कुछ भी कहता है तो वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है लेकिन सच एक ही होता है और जिन्हें जानना है वे जानते हैं। उन्होंने दोहराया कि वह अब इस चैप्टर पर कभी बात नहीं करना चाहते। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह सिंगल हैं और किसी रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी शांतिपूर्ण है और वह खुश हैं उनकी मां भी खुश हैं।
चहल का यह बयान अब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर फैन्स उनके समर्थन में कमेंट कर रहे हैं।

