अब घटना के करीब नौ महीने बाद इन तीन सैनिकों के शव मिले हैं। इनकी पहचान हवलदार रोहित, हवलदार ठाकुर बहादुर अले और नायक गौतम राजवंशी के रूप में की गई है।
गंगटोक को त्सोमगो झील और नाथुला सीमा के पर्यटन स्थलों से जोड़ने वाले जवाहरलाल नेहरू मार्ग की बर्फ से ढकी पहाड़ी के किनारे तस्वीरें लेने के दौरान मंगलवार को सैकड़ों पर्यटक हिमस्खलन की चपेट में आ गए।